नवादा के वारिसलीगंज प्रखंड के नारोमुरार गांव में सोमवार की रात दुर्गा प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी गायिका अनुपमा यादव और उनके सहयोगियों के साथ अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में गोरखपुर के गोरखनाथ रसूलपुर गांव निवासी गायिका अनुपमा ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें कुटरी पंचायत के मुखिया अभिनव आनंद और पूजा समिति के कुछ सदस्यों सहित अन्य ग्रामीणों को आरोपित किया गया है।
गायिका ने बताया कि कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जब वे अपनी टोली के साथ लौट रहीं थीं, तभी कुछ लोगों ने उनसे बदसलूकी और मारपीट की। हमले में उनके सहयोगी भी घायल हो गए, जिनका इलाज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया। इसके अलावा, आरोपियों पर कलाकारों की चेन छीनने और वाहन को क्षति पहुंचाने का भी आरोप लगाया गया है।
घटना के दौरान वीडियो बना रहे पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कैसौरी गांव निवासी रंजय सिंह का मोबाइल भी छीन लिया गया। अनुपमा की टोली के घायल सदस्य वरुण पासवान ने एससी-एसटी थाना नवादा में अलग से आवेदन दिया है। वारिसलीगंज थाना अध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने प्राथमिकी और आवेदन की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।