बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में “मेरा प्रखंड मेरा गौरव” शीर्षक के अंतर्गत एक विशेष प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अब तक अनदेखे रहे पर्यटन स्थलों को स्थानीय लोगों की मदद से पर्यटन के मानचित्र पर लाना है।
प्रतियोगिता का स्वरूप और उद्देश्य:
यह प्रतियोगिता पूरी तरह ऑनलाइन आयोजित होगी, जहां प्रतिभागी अपने प्रखंड के भीतर किसी ऐसे स्थल की पहचान करेंगे जो पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण हो, परंतु अब तक प्रकाश में नहीं आया है। प्रत्येक स्थल का ऐतिहासिक, धार्मिक, या सांस्कृतिक महत्व 200 शब्दों में वर्णित होना चाहिए। इसके साथ ही, प्रतिभागियों को उस स्थल का उच्च गुणवत्ता वाला फोटो और वीडियो प्रस्तुत करना होगा, जिसमें स्थल की विशेषताओं को प्रमुखता से दर्शाया गया हो।
प्रतिभागियों के लिए दिशानिर्देश:
प्रतियोगिता के लिए प्रस्तुत किया गया वीडियो प्रतियोगिता अवधि के दौरान ही शूट किया गया होना चाहिए। प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। प्रत्येक प्रखंड से एक स्थल का चयन किया जाएगा और इसे पर्यटन विभाग को अग्रसारित किया जाएगा।
पुरस्कार श्रेणियां:
प्रतियोगिता में चार श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:
1. जूरी अवार्ड
2. पीपुल्स च्वाइस अवार्ड
3. सांत्वना पुरस्कार
4. अन्य श्रेणियों के पुरस्कार
पंजीकरण प्रक्रिया:
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी राज्य सरकार की विभागीय वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद प्रतियोगिता के चयनित स्थल का विवरण फोटो और वीडियो सहित अपलोड करना होगा। एक बार प्रविष्टि के बाद कोई संशोधन नहीं किया जा सकेगा, और एक प्रतिभागी एक प्रखंड से केवल एक ही स्थल के लिए आवेदन कर सकता है।
अधिक जानकारी के लिए:
प्रतिभागी अपने स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। वरीय उपसमाहर्ता सह प्रभारी पर्यटन कोषांग, मुजफ्फरपुर, जुली कुमारी ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता से जुड़े सभी नियम और दिशानिर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।