रेलवे बोर्ड ने यात्री सुविधाओं में सुधार के लिए 26 नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जिसमें मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और बरौनी को शामिल किया गया है। इन स्टेशनों में से मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर और बरौनी को एक-एक नई ट्रेन की सुविधा मिलेगी, जबकि दरभंगा को दो नई ट्रेनें प्राप्त होंगी। ट्रेन संचालन के लिए संबंधित रेलवे जोन से समय-सारणी तैयार करने को कहा गया है।
नई ट्रेनों में मुजफ्फरपुर से पुणे, दरभंगा से नई दिल्ली, दरभंगा से हिसार/नई दिल्ली, समस्तीपुर से लोकमान्य टर्मिनल और बरौनी से उधना (सूरत) के बीच ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों के 22 कोच होंगे, जिनमें 12 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 8 सामान्य श्रेणी के कोच और दो गार्ड डिब्बे शामिल होंगे। इसके अलावा, दिव्यांग यात्रियों के लिए भी विशेष स्थान निर्धारित किया गया है। हालांकि, रूट की अंतिम पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन दरभंगा से नई दिल्ली की ट्रेनों के मुजफ्फरपुर और गोरखपुर के रास्ते गुजरने की संभावना है।