कांटी, मुजफ्फरपुर: मंगलवार को पूर्व मंत्री और कांटी विधायक इसराइल मंसूरी ने कांटी प्रखंड के संगमघाट, दादर, पहाड़पुर पकड़ी, मधुबन कलबारी, दामोदरपुर सहित दर्जनों अतिसंवेदनशील छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को बैरकेडिंग, लाइटिंग, साफ-सफाई, सुरक्षा बल तैनाती, गोताखोर और नाविकों के लिए दिशा निर्देश दिए।
इसराइल मंसूरी ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सभी तैयारियाँ समय पर पूरी की जानी चाहिए ताकि श्रद्धालु सुरक्षित और शांतिपूर्ण वातावरण में छठ पूजा कर सकें।”
निरीक्षण के दौरान मौके पर अंचलाधिकारी श्री ऋषिका कुमारी, कांटी थाना अध्यक्ष सुधाकर पांडेय, अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार, मुखिया रामकिशोर सहनी, CPI महेश चौधरी, पूर्व उपप्रमुख विपिन झा, कुमोद कुशवाहा, अवधेश सिंह, रामेश्वर चौरसिया, वीरेंद्र पासवान, पार्षद विजय राम, मो. सहज्जाद, रामजी सहनी, उदय यादव, ओमप्रकाश यादव, हरिकिशोर राय, मुकेश साह, प्रमोद राम, शंकर राम, रघुनाथ पासवान, मनीष राय, शिवनाथ राय, कृष्णा राय, मो. आलम, मो. जीशान, ई.एम. आलम उर्फ फूलबाबू, भरत राय सहित कई कार्यकर्ता, सामाजिक और राजनीतिक लोग मौजूद रहे।
इस निरीक्षण से यह स्पष्ट है कि प्रशासन इस बार छठ पूजा को लेकर पूरी तैयारी कर रहा है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए हरसंभव कदम उठाने का प्रयास कर रहा है।