दीपावली से पहले केंद्र सरकार ने अयोध्या से सीता की जन्मस्थली सीतामढ़ी तक 256 किलोमीटर लंबे रेल मार्ग के दोहरीकरण के लिए 4553 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय की घोषणा की गई, जिससे सीतामढ़ी के लोगों में खुशी की लहर है। बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के सदस्य और बगही धाम के महंत डॉ. शुकदेव दास ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस परियोजना से पुनौरा धाम को वैश्विक पहचान मिलेगी।

जानकी जन्मभूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति के पदाधिकारियों ने इस कदम का स्वागत किया और इसे सीतामढ़ी के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र प्रसाद सिंह ने भी नीतीश कुमार द्वारा पीएम को लिखे गए अनुरोध पत्र की सराहना की, जिससे यह परियोजना साकार हो सकी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD