पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव, जो अहमदाबाद की साबरमती जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म करने का दावा कर रहे हैं, हाल ही में मुंबई पहुंचे। यहाँ उनका लक्ष्य बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से मुलाकात करना था। हालांकि, सलमान के व्यस्त शेड्यूल के कारण यह मुलाकात नहीं हो सकी, लेकिन दोनों ने फोन पर लंबी बातचीत की।
पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी यात्रा की जानकारी साझा करते हुए लिखा कि वे सलमान खान को आश्वस्त करना चाहते थे कि “मैं हूं ना!” उन्होंने यह भी कहा कि सलमान निडर और निर्भीक हैं, जो अपने काम और इंसानियत को प्राथमिकता देते हैं।
मुंबई से लौट रहा हूं। शहर से दूर शूटिंग में
व्यस्त होने के कारण फिल्म अभिनेता सलमान
खान जी से मुलाकात नहीं हो पाई।उन्हें भी
आश्वस्त करना चाहता था मैं हूं ना!उनसे फोन पर लंबी बात हुई,वह निडर निर्भीक हैं
अपना काम और इंसानियत को पहली प्राथमिकता
बताया! हर परिस्थिति में मैं साथ हूं— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) October 25, 2024
यादव ने यह भी उल्लेख किया कि वे एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी से मिले थे और कहा कि वे हर हालात में उनके परिवार के साथ खड़े हैं। बाबा सिद्दीकी की दशहरे के दिन हुई हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
पप्पू यादव ने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग को धमकी दी थी, उन्हें दो टके का अपराधी बताते हुए कहा था कि यदि कानून अनुमति दे तो वे 24 घंटे के अंदर गैंग के नेटवर्क को खत्म कर देंगे। इस बीच, महाराष्ट्र सरकार की कानून व्यवस्था पर भी उन्होंने सवाल उठाए।
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इसके बाद सलमान को धमकी भरी चिट्ठी और ईमेल भी मिले थे, जो इस गैंग से संबंधित थे।