दीपावली और छठ के दौरान बिहार लौटने वाले प्रवासी यात्रियों के लिए उत्तर रेलवे (एनआर) ने विशेष व्यवस्था की है। नई दिल्ली, आनंद विहार, गोंडा, और गोरखपुर से उत्तर बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर और सीतामढ़ी जैसे प्रमुख जंक्शनों तक लगभग 200 ट्रेनों के फेरे निर्धारित किए गए हैं। इनमें से 11 जोड़ी ट्रेनें विशेष रूप से मुजफ्फरपुर होकर गुजरेंगी, जिससे टिकट कन्फर्मेशन की परेशानी से राहत मिलेगी।
यह परिचालन 7 नवंबर तक चलेगा, और बीते साल की तुलना में इस बार 65 अतिरिक्त फेरे लगाए गए हैं। रेलवे का यह प्रयास है कि बिहार लौटने वाले यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का अनुभव मिल सके।
ये ट्रेनें चलेंगी
04051/52 नई दिल्ली-जयनगर, 04053/54 नई दिल्ली-बरौनी, 04021/22 आनंद विहार-सीतामढ़ी, 04059/60 आनंद विहार-जयनगर, 04067/68 दिल्ली-दरभंगा, 04313/14 हरिद्वार-मुजफ्फरपुर, 04057/58 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर, 04525/26 सरहिन्द-सहरसा, 04047/48 आनंद विहार-कटिहार, 02261/62 आनंद विहार-नई दिल्ली, 04519 दरभंगा-अमृतसर, 04520 अंबाला कैंट-दरभंगा