धनतेरस और दिवाली के दौरान पटना में बढ़ती भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है। कमर्शियल वाहनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है, जबकि फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और मरीजों के वाहनों को इससे छूट दी गई है। रूट में यह बदलाव मुख्य रूप से मंगलवार और बुधवार के लिए लागू रहेगा।
बदलते ट्रैफिक रूट की जानकारी
1. मछुआटोली से बाकरगंज की ओर – मछुआटोली और बारी पथ से बाकरगंज आने वाले वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस रूट पर जाने वाले वाहन दिनकर गोलंबर के रास्ते से ही जा सकेंगे।
2. मालवाहक वाहनों पर रोक – दिनकर गोलंबर से साहित्य सम्मेलन और नाला रोड की ओर मालवाहक वाहनों का परिचालन दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
3. बाकरगंज से मछुआटोली की ओर – बाकरगंज से मछुआटोली की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
4. कदमकुआं से ठाकुरबाड़ी की ओर – कदमकुआं मोड़ से चुड़ी मार्केट और ठाकुरबाड़ी की ओर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित किया गया है।
5. बुद्धमूर्ति गोलंबर से नाला रोड – किसी भी कमर्शियल वाहन को बुद्धमूर्ति गोलंबर से नाला रोड की ओर आने की अनुमति नहीं है। ऐसे वाहन पश्चिमी लोहानीपुर से होते हुए राजेंद्र नगर की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।