बॉलीवुड के महान निर्देशक राकेश रोशन की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक, ‘करण अर्जुन’ एक बार फिर थिएटर्स की शान बनने को तैयार है। साल 1995 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में शाहरुख खान और सलमान खान की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर धूम मचा दी थी। उनके साथ काजोल, ममता कुलकर्णी, राखी और अमरीश पुरी जैसे दिग्गज कलाकारों ने भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया। राजेश रोशन द्वारा दिया गया संगीत भी इस फिल्म का एक बड़ा आकर्षण रहा, जिसने इंडियन सिनेमा को कई सदाबहार गाने दिए।

अब, लगभग तीन दशकों बाद, इस फिल्म को फिर से सिनेमा घरों में लाने की घोषणा की गई है। ऋतिक रोशन ने अपने पिता की इस सुपरहिट फिल्म की री-रिलीज का ऐलान सोशल मीडिया पर किया, जिसमें उन्होंने फिल्म के एक नए टीजर को शेयर करते हुए लिखा, “जब ‘करण अर्जुन’ पहली बार बड़े पर्दे पर आए थे, तो सिनेमा का अनुभव बदल गया था। अब 22 नवंबर 2024 से ‘करण अर्जुन’ का पुनर्जन्म एक बार फिर दुनियाभर के थिएटर्स में देखने को मिलेगा।”

सलमान खान ने भी इस मौके पर अपने फैंस के साथ उत्साह साझा किया। उन्होंने फिल्म का नया टीजर पोस्ट करते हुए लिखा, “राखी जी ने सही कहा था फिल्म में, ‘मेरे करण अर्जुन आएंगे।’ 22 नवंबर को फिर से ये फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है।”

‘करण अर्जुन’ ने अपनी रिलीज़ के समय बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स बनाए थे और साल 1995 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक बन गई थी। फिल्म ने 50 हफ्तों तक लगातार सिनेमाघरों में प्रदर्शन किया और कई जगहों पर 75 हफ्तों तक भी चली। इस फिल्म में राकेश रोशन के बेटे, ऋतिक रोशन, उनके असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर रहे थे।

बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, यह री-रिलीज भारत के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी होगी, जिससे इसके फिर से बड़ी सफलता हासिल करने की उम्मीद की जा रही है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD