मुजफ्फरपुर: एशियन हॉकी चैंपियनशिप महिला वर्ग की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 11 से 20 नवंबर तक राजगीर स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में भारत, चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और थाईलैंड की महिला हॉकी टीमों का हिस्सा लेने की संभावना है।
बिहार में हॉकी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा ‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’ का आयोजन किया जा रहा है, जो बिहार के सभी जिलों में हो रही है। इस श्रृंखला में, मुजफ्फरपुर में ट्रॉफी गौरव यात्रा 2 नवंबर को 3:30 बजे पहुंचने वाली है। यह आयोजन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिकंदरपुर में होगा, जिसमें जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
ट्रॉफी गौरव यात्रा सारण से होकर मुजफ्फरपुर आएगी, जहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह समस्तीपुर की ओर प्रस्थान करेगी। ट्रॉफी एक समर्पित बस में यात्रा करेगी, जो शहर के विभिन्न भागों से घूमते हुए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सिकंदरपुर में लायी जाएगी। यह यात्रा जिले और राज्य में हॉकी को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि सभी खेल प्रेमियों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है, जिससे अधिक से अधिक लोग इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता का हिस्सा बन सकें और हॉकी के प्रति जागरूकता बढ़ सके।