मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर में पासपोर्ट बनवाने के इच्छुक आवेदकों के लिए विभाग ने एक नई सुविधा की शुरुआत की है। अब यहां स्थित पासपोर्ट सेवा केंद्र से प्रतिदिन पांच आवेदनों को सीधे पुलिस सत्यापन के लिए भेजा जाएगा, जिससे पासपोर्ट निर्माण प्रक्रिया में लगने वाला समय कम हो सकेगा। फिलहाल यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जिसकी सफलता के बाद सभी आवेदनों के लिए यह प्रक्रिया यहीं से शुरू की जाएगी। पासपोर्ट कार्यालय पटना से इस योजना को लेकर प्रधान डाकघर के अधिकारियों को मंजूरी दी गई है।

प्रधान डाकपाल गिरीश कुमार दास के अनुसार, इस नए प्रबंध से आवेदकों को जल्द पासपोर्ट मिल सकेगा और समय व धन की बचत भी होगी। पहले, आवेदनों के दस्तावेज सत्यापन के बाद पुलिस सत्यापन हेतु उन्हें पटना भेजा जाता था, जिससे नौ दिनों की देरी हो रही थी। इस प्रोजेक्ट के तहत प्रतिदिन औचक चयन के आधार पर पांच आवेदनों को पुलिस सत्यापन के लिए भेजा जाएगा, जबकि अन्य आवेदनों को पटना कार्यालय भेजा जाएगा। इसके साथ ही दस्तावेज सत्यापन की क्षमता भी बढ़ाकर प्रतिदिन 75 आवेदन कर दी गई है, जिससे बैकलॉग कम करने में मदद मिलेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD