बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों के संचालन समय में बदलाव किया है। नए नियम के अनुसार, 1 दिसंबर से सभी प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, संस्कृत और मदरसा स्कूल सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक चलेंगे। वर्तमान में स्कूल साढ़े सात घंटे के लिए संचालित हो रहे हैं, लेकिन संशोधित समय के तहत स्कूल अब केवल साढ़े छह घंटे तक चलेंगे।

नया शेड्यूल:

• प्रार्थना: 9:30-10:00
• पहली घंटी: 10:00-10:40
• दूसरी घंटी: 10:40-11:20
• तीसरी घंटी: 11:20-12:00
• एमडीएम/मध्यांतर: 12:00-12:40
• चौथी घंटी: 12:40-1:20
• पांचवीं घंटी: 1:20-2:00
• छठी घंटी: 2:00-2:40
• सातवीं घंटी: 2:40-3:20
• आठवीं घंटी: 3:20-4:00

इस बदलाव को माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने लागू किया है, जो पहले 26 जून को जारी आदेश में संशोधन है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD