राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि लोकप्रिय शिक्षक खान सर जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की टीम का हिस्सा बन सकते हैं। गुरुवार रात खान सर ने जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा से मुलाकात की, जो लगभग डेढ़ घंटे चली। इस दौरान शिक्षा व्यवस्था में सुधार और खान सर की जदयू में संभावित भूमिका पर चर्चा हुई।

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले 25 अक्टूबर को खान सर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी, जिसके बाद से उनके राजनीति में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई थीं। हालांकि, तब उन्होंने राजनीति में आने से इनकार किया था।

खान सर, जो छात्रों और युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं, को पार्टी में शामिल करने से जदयू को युवा वोटरों को आकर्षित करने की उम्मीद है। सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उनकी तैयारियों के कारण वे युवा वर्ग में गहरी पैठ रखते हैं। माना जा रहा है कि अगर खान सर जदयू में शामिल होते हैं, तो उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

I am a skilled and dedicated content writer specializing in creating innovative and creative content. My writing style incorporates diversity and accuracy, providing readers with informative and engaging...