बरेली-बदायूं सीमा पर फरीदपुर के खल्लपुर गांव के पास शनिवार देर रात एक निर्माणाधीन पुल से कार रामगंगा नदी में गिर गई, जिससे कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान विवेक चौहान, नितिन और अमित के रूप में हुई, जो शादी समारोह में शामिल होने गुरुग्राम से फरीदपुर जा रहे थे।
शुरुआती जांच के अनुसार, गूगल मैप के निर्देशों के चलते तीनों युवक पुल पर पहुंचे, लेकिन पुल अधूरा होने के कारण हादसा हो गया। स्थानीय लोगों ने सुबह नदी में कार देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हादसे की खबर से शादी वाले घर में मातम छा गया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पुल पर आवागमन रोकने के उचित प्रबंध नहीं थे, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन द्वारा पुल की सुरक्षा को लेकर लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।