बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा झांसी, उत्तर प्रदेश पहुंची, जहां अप्रिय घटना घटी। किसी ने बाबा पर मोबाइल फेंका, जो उनके गाल पर लगा। बाबा ने खुद इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, “किसी ने हमें मोबाइल फेंककर मारा, लेकिन मोबाइल हमें मिल गया है।”
VIDEO
झांसी में बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान उन पर किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंक दिया, जो धीरेंद्र शास्त्री के चेहरे पर लगा. #bageshwardham #DhirendraKrishnaShastri pic.twitter.com/zkf2znmzpm
— Muzaffarpur Now (@muzaffarpurlive) November 26, 2024
घटना के समय बाबा पैदल यात्रा के दौरान भक्तों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “फूलों के साथ किसी ने मोबाइल फेंका।”
धीरेंद्र शास्त्री की यह यात्रा बागेश्वर धाम से ओरछा तक जारी है और इसे जनसमर्थन मिल रहा है। हजारों की संख्या में लोग शामिल हो रहे हैं, और पदयात्रा का रास्ते में फूलों से स्वागत किया जा रहा है।
इस यात्रा में अभिनेता संजय दत्त और द ग्रेट खली जैसे दिग्गज भी शामिल हो चुके हैं। साथ ही, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, विधायक राजेश्वर शर्मा और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने भी इसका समर्थन किया है।
यात्रा के दौरान बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाते हुए कहा, “जात-पात की विदाई करो, हम सब हिंदू भाई-भाई।” उन्होंने सनातन धर्म को मजबूत बनाने और आपसी एकता बढ़ाने का आह्वान किया।