बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 69वीं संयुक्त परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। मुख्य परीक्षा में कुल 1295 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद आयोजित साक्षात्कार में 470 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 475 पदों को भरा जाना था। अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

बीपीएससी ने जानकारी दी कि अक्टूबर माह के अंत तक साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी। परिणाम तैयार होते ही इसे तुरंत जारी कर दिया गया।

टॉप-10 अभ्यर्थियों की सूची

69वीं परीक्षा में उज्जवल कुमार उपकार ने पहला स्थान हासिल किया है। टॉप-10 में शामिल अन्य अभ्यर्थियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. सर्वेश कुमार
2. शिवम तिवारी
3. पवन कुमार
4. विनीत आनंद
5. क्रांति कुमारी
6. संदीप कुमार सिंह
7. राजन भारती
8. चंदन कुमार
9. नीरज कुमार

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD