पटना: बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन भी राजनीतिक गर्मजोशी से भरा रहा। राजद विधायक मुकेश रोशन ने सरकार के खिलाफ विरोध जताने का अनोखा तरीका अपनाया। वे आंखों पर काली पट्टी बांधकर और हाथों में पोस्टर लेकर विधानसभा पहुंचे।
मुकेश रोशन ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “मैं सुशासन बाबू हूं, मुझे कुछ नहीं दिख रहा है।” उन्होंने राज्य में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार पर सवाल उठाए और कहा, “बिहार में बहार है, लेकिन यह गोलियों की बौछार है।”
विधायक ने कहा कि राज्य में बढ़ते अपराधों और सरकार की लचर व्यवस्था ने जनता का जीना मुश्किल कर दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार की सरकार को अपराधियों की सरकार बताते हुए इसे विफल करार दिया।
विधानसभा सत्र के दौरान इस तरह के विरोध ने सदन का माहौल गर्मा दिया। अब देखना होगा कि विपक्ष के इन आरोपों पर सरकार क्या जवाब देती है।