लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए नई उड़ानों की शुरुआत की जा रही है, जो नए साल में यात्रियों के लिए एक खास तोहफा साबित होगा। इन दोनों मार्गों पर हवाई टिकटों की बढ़ती मांग को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा यह उड़ानें शुरू की जा रही हैं। इन उड़ानों का संचालन 15 जनवरी से शुरू होगा, और बुकिंग प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।
शेड्यूल के अनुसार, पटना से बेंगलुरु के लिए फ्लाइट सुबह 09.05 बजे उड़ान भरेगी और 11.45 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी। एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो और स्पाइस जेट के बाद तीसरी विमानन कंपनी होगी जो इस मार्ग पर अपनी उड़ान संचालित करेगी। इस मार्ग पर पहले से चार उड़ानें उपलब्ध थीं, लेकिन अब यह संख्या पांच हो जाएगी। वहीं, पटना से हैदराबाद के लिए फ्लाइट दोपहर 01.45 बजे उड़ान भरेगी और शाम 3.55 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचेगी, जिससे यात्रियों को एक नया विकल्प मिलेगा।