मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार बिहार परिवहन विभाग की बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना NH-77 के झापहा इलाके में हुई। मृतक की पहचान 28 वर्षीय शशि कुमार के रूप में हुई, जो भवदेपुर, सीतामढ़ी का निवासी था और चाय की दुकान चलाता था। घायल युवक 18 वर्षीय राजकुमार है, जो लहठी का काम करता है। दोनों बचपन के दोस्त थे और टिकट रिजर्वेशन कराने के बाद सीतामढ़ी लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बस ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक सवार युवकों से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और उनकी बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद बस का चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गया।
अहियापुर थाना प्रभारी रोहन कुमार ने बताया कि बस को जब्त कर लिया गया है और फरार ड्राइवर की तलाश जारी है। घायल राजकुमार को गंभीर हालत में SKMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक शशि के भाई नितीश कुमार ने बताया कि शशि अपने दोस्त राजकुमार के साथ टिकट बुक कराने मुजफ्फरपुर गया था। देर रात तक घर न लौटने पर जब उन्होंने फोन किया, तो राहगीर ने हादसे की जानकारी दी। शशि की मौके पर ही मौत हो गई, जिससे परिवार में शोक की लहर है।
पुलिस का कहना है कि हादसे के लिए जिम्मेदार बस चालक की जल्द पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा। स्थानीय लोगों का आरोप है कि तेज रफ्तार और लापरवाही हादसे का मुख्य कारण बनी।