सहरसा जिले के सोनबरसा राज थाना क्षेत्र के फतेहपुर पडरिया निवासी और 2023 बैच के आईपीएस अधिकारी हर्षवर्धन सिंह का कर्नाटक में सड़क हादसे में निधन हो गया। 26 वर्षीय हर्षवर्धन रविवार को कर्नाटक के हिसाल में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए जा रहे थे, जब टायर फटने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में वह मौके पर ही दम तोड़ बैठे, जबकि वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हर्षवर्धन की असामयिक मृत्यु की खबर से उनके पैतृक गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने उनके सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व को याद किया। बताया गया कि उन्होंने 26 वर्ष की उम्र में दो नौकरियां छोड़कर आईपीएस बनने का सपना पूरा किया था।

मैसूर में प्रशिक्षण के बाद उन्हें कर्नाटक के हिसाल में अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में पहली पोस्टिंग मिली थी। हादसे से महज 10 किलोमीटर पहले उनकी यात्रा रुक गई। परिजनों के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर हवाई मार्ग से पटना लाया जाएगा और मंगलवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हर्षवर्धन के पिता अखिलेश सिंह मध्य प्रदेश में एसडीएम हैं, जबकि छोटा भाई आनंद वर्धन आईआईटी इंजीनियर है और यूपीएससी की तैयारी कर रहा है। सहरसा पुलिस भी पार्थिव शरीर के आगमन की तैयारी में जुटी है। स्थानीय एसडीपीओ ने घटना पर नजर बनाए रखने की जानकारी दी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD