मुजफ्फरपुर के प्रतिभागियों ने लखीसराय में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में शानदार प्रदर्शन किया। 30 नवंबर से 2 दिसंबर तक चले इस महोत्सव में जिले के 18 प्रतिभागियों ने विभिन्न श्रेणियों में हिस्सा लिया।
शास्त्रीय नृत्य में पहला स्थान
ओडिशी नृत्य की प्रस्तुति देकर सत्यम कुमार झा ने शास्त्रीय नृत्य श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया। वहीं, कविता लेखन में शिवम कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रौशन किया।
प्रतियोगिता में टीम लीडर के तौर पर रूपक कुमार और विभा कुमारी शामिल थे। विजेता प्रतिभागियों को 11 और 12 जनवरी को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
इस महोत्सव में विभिन्न विधाओं में जिलास्तरीय प्रतियोगिताओं में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों ने राज्य स्तर पर अपना हुनर दिखाया। समापन के मौके पर विजेताओं की घोषणा की गई, जिसने जिले में खुशी की लहर दौड़ा दी।