मुजफ्फरपुर। भारतीय विमानन निदेशालय (DGCA) ने एक बार फिर पताही हवाई अड्डे के विकास के लिए रिपोर्ट मांगी है। सिविल विमानन निदेशालय ने यह रिपोर्ट जिला प्रशासन से तलब की है, जो राज्य के 10 जिलों में हवाई अड्डों को विकसित करने की योजना के तहत की जा रही तैयारियों का हिस्सा है।

इस योजना में मुजफ्फरपुर का पताही हवाई अड्डा समेत सुपौल, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, वाल्मिकीनगर, मोतिहारी, रक्सौल, मधुबनी और छपरा जैसे जिलों के हवाई अड्डों का समावेश है। इन हवाई अड्डों को क्षेत्रीय उड़ान योजना (RCS) के तहत विकसित किया जाना है।

सिविल विमानन निदेशालय ने पहले भी इन जिलों से आधारभूत संरचना के विकास को लेकर रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन अब तक यह उपलब्ध नहीं हो पाई है। इसे लेकर निदेशालय ने संबंधित जिलों के अधिकारियों को एक बार फिर पत्र भेजा है।

मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन के वरीय उप समाहर्ता, जिला सामान्य प्रशाखा ने अपर समाहर्ता, राजस्व को पत्र के माध्यम से अद्यतन रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। इस पत्र में सिविल विमानन निदेशालय के पहले भेजे गए पत्र का भी हवाला दिया गया है।

भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण (AAI) की ओर से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए प्रारंभिक तैयारियां शुरू की जा रही हैं। यह पहल राज्य में हवाई कनेक्टिविटी बढ़ाने और क्षेत्रीय विकास को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की जा रही है।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD