पटना, 11 दिसंबर, 2024: बिहार के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने पटना मेट्रो के प्रायरिटी कॉरिडोर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान विभाग की संयुक्त सचिव वर्षा सिंह भी मौजूद रहीं।

निरीक्षण के बाद नितिन नवीन ने कहा कि मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। मलाही पकड़ी से लेकर न्यू आईएसबीटी तक बने प्रायरिटी कॉरिडोर पर सिविल वर्क लगभग पूरा हो चुका है। अब ट्रैक बिछाने और ट्रेन सेट की खरीदारी का काम चल रहा है। इलेक्ट्रिक और टेलीकॉम सिग्नलिंग का कार्य भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता है कि अगस्त 2025 तक पटनावासियों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगे।

6.5 किलोमीटर लंबा प्रायरिटी कॉरिडोर

पटना मेट्रो के 6.5 किलोमीटर लंबे प्रायरिटी कॉरिडोर में पांच एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन हैं, जिनमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और न्यू आईएसबीटी शामिल हैं। मेट्रो का परिचालन शुरू होने के बाद शहरवासी सिर्फ 15 मिनट में मलाही पकड़ी से बैरिया बस स्टैंड तक पहुंच पाएंगे।

मंत्री ने कहा कि मेट्रो के शुरू होने से पटना की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी।

डिपो का भी किया निरीक्षण

बैरिया बस स्टैंड के पास बने पटना मेट्रो डिपो का निरीक्षण करते हुए नितिन नवीन ने बताया कि यहां घुलाई से लेकर मेंटेनेंस तक का काम किया जाएगा। डिपो पर एक कंट्रोल सिस्टम भी बनाया जा रहा है, जो पूरे पटना मेट्रो का मुख्य केंद्र होगा।

डिपो में एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग के साथ कंट्रोल सिस्टम, मैनेजमेंट सिस्टम, सिक्योरिटी, और ट्रेनिंग सेंटर मौजूद रहेगा। यहां टेस्ट ट्रैक का निर्माण भी किया जा रहा है, जहां मेट्रो का ट्रायल रन होगा।

पटना मेट्रो का परिचालन शुरू होने से न केवल शहरवासियों को यातायात में सुविधा मिलेगी, बल्कि पटना की संरचना में एक आधुनिक बदलाव देखने को मिलेगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD