बीपीएससी 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को आयोजित होगी। आयोग ने परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देश सभी जिलाधिकारियों को मंगलवार को जारी कर दिए। आयोग ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि परीक्षा के दौरान कदाचार करते हुए पकड़े जाने पर या भ्रामक जानकारी फैलाने पर अभ्यर्थियों को पांच वर्षों के लिए सभी परीक्षाओं से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
परीक्षा हॉल में सुबह 9:30 बजे से प्रवेश शुरू होगा, लेकिन 11 बजे के बाद प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। सभी जिलों में प्रश्न-पत्र का वितरण लॉटरी प्रणाली के माध्यम से होगा। राजधानी पटना में लगभग 50 हजार अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इस बार परीक्षा में कुल 4.8 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, जिनके लिए 912 केंद्रों की व्यवस्था की गई है। हर परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। आयोग के सचिव ने कहा है कि परीक्षा से संबंधित गलत जानकारी फैलाने वाले अभ्यर्थियों को आगामी परीक्षाओं से वंचित किया जाएगा।
आयोग ने यह भी सुनिश्चित किया है कि परीक्षा का संचालन निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से हो। सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे समय से पहले केंद्र पर पहुंचें और सभी नियमों का पालन करें।