पटना, 15 दिसंबर 2024: मणिपुर में हुई हिंसा में बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी सुनालाल कुमार और दशरथ कुमार की हत्या से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मर्माहत हैं। उन्होंने इस घटना को बेहद दुखद बताया और मणिपुर में बिहार निवासियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने मृतक सुनालाल कुमार और दशरथ कुमार के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा, श्रम संसाधन विभाग और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के तहत अन्य लाभ दिलाने के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने दिल्ली में बिहार के स्थानिक आयुक्त को इस मामले की जानकारी लेने, हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने और मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं।
यह घटना मणिपुर में बिहार के लोगों की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता पैदा करती है। मुख्यमंत्री ने हिंसा में मारे गए दोनों व्यक्तियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।