मध्य प्रदेश की रितु और बिहार के शिवम की प्रेम कहानी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। सूरत की एक धागा फैक्ट्री में काम के दौरान दोनों की मुलाकात हुई। साथ काम करते-करते दोनों का प्यार गहराता चला गया। रितु और शिवम ने साथ जीने-मरने की कसमें खाईं, लेकिन हालात ने दोनों को दूर कर दिया। शिवम अपने घर जमुई लौट आया, जबकि रितु वापस मध्य प्रदेश चली गई।

हाल ही में, रितु ने अपने प्रेमी से मिलने के लिए हजारों किलोमीटर का सफर तय किया और जमुई पहुंच गई। जब वह शिवम के घर पहुंची, तो उसके साहस को देखकर परिवारवाले भी हैरान रह गए। रितु ने शिवम से कहा, “मुझे जल्द से जल्द अपना लो, वरना मेरे पिता मेरी शादी किसी और से कर देंगे।” परिवारवालों ने दोनों की बातें सुनीं और खुशी-खुशी शादी के लिए तैयार हो गए।

पतनेश्वर नाथ मंदिर में शिवम और रितु की शादी संपन्न हुई, जिसमें वहां मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। उनकी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे यह प्रेम कहानी और भी चर्चित हो गई।

रितु, जो अपने चार बहनों और एक भाई में सबसे बड़ी है, पर घरवालों की शादी की चिंता थी। लेकिन उसने अपने दिल की सुनते हुए अपने प्रेमी से मिलने का फैसला किया। सूरत से जमुई तक के लगभग 2000 किलोमीटर के सफर में रितु ने कई कठिनाइयों का सामना किया।

यह कहानी साबित करती है कि सच्चा प्यार हर चुनौती को पार कर सकता है। अब शिवम और रितु की अनोखी प्रेम कहानी पूरे इलाके में मिसाल बन गई है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD