नवगछिया के हड़िया पट्टी बाजार में रविवार को एक अनोखी घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी। भीड़ के दबाव में तीन बच्चों की मां और उसके प्रेमी ने सार्वजनिक रूप से विवाह रचाया। इस हाईवोल्टेज ड्रामे ने बाजार में मौजूद हर व्यक्ति का ध्यान खींचा और अब यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।

5 साल का प्रेम, पति और बच्चों से नाता तोड़ा

महिला ने खुलासा किया कि वह पिछले पांच वर्षों से अपने प्रेमी के साथ रिश्ते में है। युवक का घर गोड्डा, झारखंड में है, लेकिन उसका ननिहाल महिला के ससुराल के गांव में ही स्थित है। महिला ने अपने पति और तीन बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का फैसला पहले ही कर लिया था।

पहले हुई थी पंचायत, फिर बाजार में बढ़ा विवाद

इस मामले में पहले पंचायत द्वारा फैसला सुनाया गया था कि महिला और युवक एक साथ रहें। दोनों को पंचायती बैठक के बाद विदा कर दिया गया था। हालांकि, रविवार को जब दोनों झारखंड जाने के लिए नवगछिया बाजार से गुजर रहे थे, तो आपस में बहस हो गई।

भीड़ ने दबाव डालकर भरवाई मांग

इस बहस के बीच स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने दोनों को पकड़ लिया और घाट ठाकुरबाड़ी परिसर में ले गए। भीड़ के दबाव में युवक ने महिला की मांग में सिंदूर भरकर शादी की। मंदिर के पुजारी ने पहले इस शादी का विरोध किया, लेकिन लोगों के दबाव के चलते विवाह सम्पन्न हुआ।

प्रेमी ने खाई न छोड़ने की कसम

युवक ने इस विवाह पर सहमति देते हुए कसम खाई कि वह महिला को कभी नहीं छोड़ेगा। शादी के दौरान इलाके में तनाव बना रहा, लेकिन अंततः स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से यह विवाह संपन्न हुआ।

नवगछिया में चर्चा का विषय बना विवाह

इस घटनाक्रम के बाद नवगछिया के बाजार में इस लव स्टोरी की चर्चा हर जगह हो रही है। लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बिहार के अलग-अलग इलाकों से अक्सर सामने आती रहती हैं। यह विवाह नवगछिया के इतिहास में एक अनोखी घटना के तौर पर दर्ज हो गया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD