बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला भोजपुर जिले के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव का है, जहां अपराधियों ने एक 32 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान विजय शंकर सिंह के रूप में हुई है।
मीडिया रिपोर्ट्स में मुताबिक घटना के दौरान अपराधियों ने विजय शंकर सिंह पर ताबड़तोड़ 15 गोलियां चलाईं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और गोलियों के खोखे बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है। हत्या के पीछे के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है।
इस वारदात ने स्थानीय लोगों को गहरे सदमे में डाल दिया है। विजय शंकर सिंह की हत्या ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।