बिहार के डीजीपी विनय कुमार की सख्ती का असर अब जमीन पर दिखने लगा है। इसी कड़ी में सोमवार रात पटना में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें 70 लाख रुपये से अधिक नकदी समेत अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।
यह नकदी एक कार से मिली, जिसे डीआईजी सह एसएसपी राजीव मिश्रा ने खुद रोककर तलाशी ली। पुलिस के अनुसार, यह अभियान नए साल को देखते हुए अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाया गया था।
पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा के आदेश पर पटना के प्रमुख चौक-चौराहों पर सघन जांच की गई। इस दौरान एसपी से लेकर थानेदार तक के अधिकारी सड़क पर उतरे और वाहनों की तलाशी ली। बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों की जांच की गई, जिसमें बाइक और कारों के कागजात भी खंगाले गए।
जांच के दौरान अथमलगोला में कफ सिरप, पालीगंज में हथियार और अन्य स्थानों पर भी कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। कुल मिलाकर, 5,000 से अधिक वाहनों की जांच की गई।
बरामद नकदी के बारे में पुलिस ने बताया कि यह राशि जमीन के काम से जुड़े एक व्यक्ति की है। मामले की जांच की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसे कहां ले जाया जा रहा था। आयकर विभाग भी इस मामले की जांच करेगा।
पुलिस ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा और शहर के अन्य प्रमुख मार्गों जैसे अटल पथ और जेपी-गंगा पथ पर विशेष पुलिस टीम तैनात की जाएगी।