जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने हाल ही में अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल से एक नई पोस्ट साझा की है, जिसमें एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) का मतलब समझाया गया है। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ एक पोस्टर भी जारी किया गया है। पोस्टर पर लिखा गया है, “एकजुट NDA बिहार। 2025 में फिर से नीतीश कुमार।”

पोस्ट में एनडीए को परिभाषित करते हुए कहा गया है, “एनडीए मतलब सशक्त भारत, विकसित बिहार। एनडीए मतलब विकास और सुरक्षा की गारंटी। एनडीए मतलब मजबूत इरादे और हर व्यक्ति का सम्मान।”

इसके पहले भी जदयू ने इसी तरह की पोस्ट साझा की थी, जिसमें नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ “2025 में फिर से नीतीश कुमार” का संदेश दिया गया था। इस अभियान का मकसद बिहार में एनडीए की एकजुटता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को स्पष्ट करना है।

हाल के दिनों में जदयू के सोशल मीडिया पोस्टरों ने बिहार के राजनीतिक माहौल में हलचल मचाई है। इन पोस्टरों से यह संदेश दिया जा रहा है कि एनडीए पूरी तरह एकजुट है और अगले विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा। इससे पहले विपक्ष ने एनडीए के अंदर मतभेद के आरोप लगाए थे, जिनका जवाब बीजेपी और जदयू दोनों ने स्पष्टता से दिया।

एक अन्य पोस्ट में जदयू ने नीतीश कुमार का मतलब भी समझाया था। पोस्ट में कहा गया, “नीतीश मतलब सबकी स्वीकार्यता। नीतीश मतलब बिहार का विकास। नीतीश मतलब नौकरी और रोजगार। नीतीश मतलब सामाजिक सुरक्षा की गारंटी। नीतीश मतलब सर्वोत्तम विकल्प।”

जाहिर है, इन पोस्टरों के जरिए जदयू आगामी चुनाव के लिए माहौल बनाने और अपनी रणनीति को मजबूती देने में जुटी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD