बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने रद्द की गई 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) की नई तारीख की घोषणा कर दी है। परीक्षा अब 4 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह फैसला पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर हुए हंगामे के बाद लिया गया, जिसके कारण इस केंद्र की परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी।
आयोग ने मंगलवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह स्पष्ट किया कि 70वीं पीटी की संपूर्ण परीक्षा रद्द नहीं होगी। इसके साथ ही, मुख्य परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित किए जाने की संभावना जताई गई है। आयोग ने अभ्यर्थियों से परीक्षा की तैयारी पर ध्यान देने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है।
13 दिसंबर को आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के दौरान, पटना के बापू परीक्षा केंद्र पर लगभग 12,000 छात्रों को परीक्षा देनी थी। हालांकि, हंगामे के चलते करीब 5200 ओएमआर शीट ही आयोग को प्राप्त हुईं, जबकि हजारों छात्रों की ओएमआर शीट गुम हो गईं।
आयोग ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि अभ्यर्थी तथ्यों पर ध्यान दें और आधारहीन विवादों में शामिल न हों। इस घटनाक्रम के साजिशकर्ताओं की जांच पटना पुलिस कर रही है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आयोग ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा की तैयारी जारी रखें और किसी भी प्रकार के भ्रामक प्रचार से बचें।