मुजफ्फरपुर जिले के कांटी अंचल में 3 एकड़ भूमि पर 2000 क्षमता वाले बहुप्रतीक्षित चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। इस बहुद्देशीय प्रेक्षागृह का निर्माण 45 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। इसका कार्यारंभ 5 जनवरी को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा।

जिलाधिकारी के अथक प्रयास से मिली बड़ी उपलब्धि
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इस परियोजना को साकार करने के लिए लगातार प्रयास किए। पहले पुलिस विभाग की जमीन चिह्नित की गई थी, लेकिन गृह विभाग से अनुमति नहीं मिली। इसके बाद जिला स्कूल, एमआईटी और अन्य स्थानों पर भूमि के चयन के प्रयास किए गए। अंततः कांटी अंचल के दाउदपुर कोठी मौजा स्थित लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) की 3 एकड़ भूमि को प्रेक्षागृह निर्माण के लिए उपयुक्त माना गया।

जिलाधिकारी ने स्वयं स्थल निरीक्षण किया और एक छह सदस्यीय टीम का गठन कर भूमि की अनुशंसा कराई। इसके बाद पीएचईडी से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) प्राप्त करने के लिए विभाग से सतत समन्वय और फॉलोअप किया गया। इन प्रयासों से जिले को इस बहुद्देशीय प्रेक्षागृह की सौगात मिलने का रास्ता साफ हुआ।

नए वर्ष की सौगात और गौरवपूर्ण उपलब्धि
चंपारण सत्याग्रह शताब्दी प्रेक्षागृह का निर्माण भवन निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। इस प्रेक्षागृह की माप 114 मीटर x 100 मीटर होगी और इसमें आधुनिक संसाधन एवं नवीन तकनीक का उपयोग किया जाएगा।

यह प्रेक्षागृह सांस्कृतिक कार्यक्रमों, सेमिनार, वर्कशॉप, प्रशिक्षण कार्यक्रम, वृहत बैठकों और अन्य आयोजनों के लिए एक बहुद्देशीय केंद्र के रूप में उपयोग किया जाएगा।

महत्वपूर्ण कदम
इस परियोजना का कार्यारंभ 5 जनवरी को मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा किया जाएगा। यह जिला के लिए न केवल एक बड़ी उपलब्धि है, बल्कि आने वाले समय में सामाजिक, सांस्कृतिक और प्रशासनिक कार्यों को गति देने में सहायक होगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD