हाईवे पर बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ा कदम उठाया है। 34 जिलों और पुलिस जिलों के 61 थानों को नई गाड़ियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा, पेट्रोलिंग के लिए 183 पूर्व सैनिकों की अस्थायी बहाली की जाएगी। ये सैनिक हाईवे पर गश्त करेंगे, जिससे अपराधों में कमी लाने में मदद मिलेगी।
पूर्व सैनिकों की तैनाती की योजना
अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) ने दानापुर स्थित आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट ऑर्गनाइजेशन (एडब्ल्यूपीओ) के निदेशक को पत्र लिखकर पूर्व सैनिकों की उपलब्धता का अनुरोध किया है। मुजफ्फरपुर के मीनापुर, मोतीपुर और गायघाट थानों में तीन-तीन पूर्व सैनिक तैनात किए जाएंगे, जो क्रमशः एनएच-77, एनएच-28 और एनएच-57 पर पेट्रोलिंग करेंगे।
प्रमुख हाईवे और थानों का विवरण
• मुजफ्फरपुर: मीनापुर (एनएच-77), मोतीपुर (एनएच-28), गायघाट (एनएच-57)
• मोतिहारी: चकिया (एनएच-28), रक्सौल (एनएच-28ए)
• समस्तीपुर: दलसिंहसराय (एनएच-28)
• दरभंगा: मब्बी (एनएच-57)
• मधुबनी: झंझारपुर (एनएच-57), नगर (एनएच-527)
• सीतामढ़ी: सोनबरसा (एनएच-77), रुन्नीसैदपुर (एनएच-77)
• वैशाली: नगर (एनएच-19), जंदाहा (एनएच-103)
• बेतिया: लौरिया (एनएच-28बी)
• बगहा: नौरंगिया (एनएच-28बी)
पहल से बढ़ेगी सुरक्षा
पूर्व सैनिकों की तैनाती से हाईवे पर गश्त बढ़ेगी और अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। इससे न केवल अपराधों में कमी आएगी, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी। बिहार पुलिस की यह पहल हाईवे को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।