बढ़ते साइबर अपराधों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में एक विशेष साइबर सेल स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस सेल में साइबर आईजी, डीआईजी, एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, दरोगा और पुलिस कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। पटना के कोतवाली थाना के पास इस साइबर सेल के लिए एक अत्याधुनिक केंद्र बनाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है।

यह जानकारी पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने दी। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधों की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला का गठन किया गया है। इसके अलावा, पटना में एक अलग हाइटेक कॉल सेंटर और ट्रेनिंग सेंटर स्थापित किया जाएगा। यह कॉल सेंटर वर्तमान में संचालित 1930 हेल्पलाइन के अतिरिक्त होगा और 24×7 सेवाएं प्रदान करेगा। इससे साइबर अपराध के मामलों पर तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य में साइबर कमांडो तैयार करने की योजना पर भी काम हो रहा है। इसके तहत आईटी और तकनीकी क्षेत्र में डिग्री प्राप्त 176 पुलिस अधिकारियों का चयन विशेष परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। सफल अधिकारियों को आईआईटी और एनआईटी में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे साइबर कमांडो के रूप में कार्य कर सकें।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD