मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड का मधुबन बेसी गांव इस गणतंत्र दिवस पर खास पहचान बनाएगा। राज्य सरकार ने उन ग्रामीणों को सम्मानित करने का फैसला किया है, जिन्होंने बाढ़ राहत के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर में फंसे पायलट और चार जवानों की जान बचाई थी।

यह घटना दो अक्टूबर को हुई थी, जब बाढ़ राहत सामग्री वितरित करते समय वायुसेना का हेलीकॉप्टर बागमती नदी की एक उपधारा में गिर गया। हादसे के दौरान पायलट और जवानों की जान खतरे में पड़ गई थी। उस समय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पानी में छलांग लगाई और बंद हेलीकॉप्टर से सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। प्राथमिक उपचार के बाद पायलट और जवानों को एसकेएमसीएच भेजा गया और उनकी स्थिति स्थिर होने पर उन्हें मुख्यालय लखनऊ भेजा गया।

इस साहसी कार्य के लिए आपदा विभाग ने जिला प्रशासन से उन ग्रामीणों की सूची मांगी है, जिन्होंने बचाव अभियान में भाग लिया। इनमें मुंदर सहनी, बाला सहनी और टिंकु यादव जैसे ग्रामीणों के नाम शामिल हैं। इनकी बहादुरी को देखते हुए पहले भी कई संगठनों ने इन्हें निजी स्तर पर सम्मानित किया है। अब राज्य सरकार गणतंत्र दिवस पर इन्हें आधिकारिक रूप से सम्मानित करेगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD