रेलवे बोर्ड ने लेवल-1 (पूर्व ग्रुप-डी) पदों पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में बदलाव किया है। नए नियमों के तहत अब 10वीं पास उम्मीदवार भी लेवल-1 की परीक्षा में भाग ले सकेंगे।

पहले तकनीकी विभागों में आवेदन के लिए कक्षा-10 के साथ राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीटी) का एनएसी सर्टिफिकेट या आईटीआई डिप्लोमा अनिवार्य था। इस वजह से बिना एनएसी या आईटीआई डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाते थे।

हालांकि, रेलवे बोर्ड ने इस मुद्दे पर समीक्षा के बाद नियमों में ढील देने का निर्णय लिया। 2 जनवरी को जारी किए गए निर्देशों में सभी रेलवे जोनों को यह स्पष्ट कर दिया गया है कि अब 10वीं पास उम्मीदवार बिना किसी अतिरिक्त डिप्लोमा के भी आवेदन कर सकते हैं।

इस कदम से अधिक उम्मीदवारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और भर्ती प्रक्रिया में अधिक भागीदारी सुनिश्चित होगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD