मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के तहत रविवार को जिले में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ करेंगे। करीब 450 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात जिले को मिलने जा रही है। इस कार्यक्रम का आयोजन नरौली में किया जाएगा।

मुख्यमंत्री 10 विभागों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं की सौगात देंगे। इनमें गायघाट प्रखंड के मधुरपट्टी घाट, बंदरा के रतवारा ढोली और मीनापुर के चांदपरना घाट पर आरसीसी पुल निर्माण की योजना शामिल है। इसके साथ ही बूढ़ी गंडक नदी पर दो पुल और 6,958.35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पहुंच पथ का कार्यारंभ भी किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण विभाग, जल संसाधन विभाग और कला एवं संस्कृति विभाग की कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD