उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खजनी इलाके में शादी के दौरान एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। शादी की रस्मों के बीच दुल्हन नकदी और गहने लेकर फरार हो गई। यही नहीं, दुल्हन की मां भी मौके से गायब हो गई। इस घटना के बाद दूल्हा घंटों इंतजार करता रहा, लेकिन दुल्हन वापस नहीं लौटी।
मामले के अनुसार, 40 वर्षीय किसान, जो सीतापुर के गोविंदपुर गांव का रहने वाला है, अपनी दूसरी शादी के लिए गोरखपुर के एक मंदिर में रस्में पूरी कर रहा था। उसकी पहली पत्नी का कुछ समय पहले निधन हो चुका था। दूल्हे ने एक मीडिएटर को 30,000 रुपये देकर यह रिश्ता तय किया था। इसके अलावा, शादी से पहले दूल्हे ने दुल्हन को साड़ियां और गहने भी दिए थे।
शादी के दौरान, दुल्हन ने टॉयलेट जाने का बहाना बनाकर रस्मों से बाहर निकलने की बात कही। इसके बाद वह लौटकर नहीं आई। इसी बीच, दुल्हन की मां भी वहां से गायब हो गई। दूल्हे ने बताया कि वह परिवार को फिर से बसाने की उम्मीद में यह शादी कर रहा था, लेकिन उसकी उम्मीदें टूट गईं और वह ठगी का शिकार हो गया।
इस घटना पर गोरखपुर के एसपी (दक्षिण) जितेंद्र कुमार ने कहा कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। यदि शिकायत मिलती है, तो मामले की जांच की जाएगी।