प्रयागराज में आगामी कुंभ मेला (13 जनवरी से 26 फरवरी) के दौरान गरीबनाथ मंदिर के सेवईत परिवार ने बिहार के श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क शिविर लगाने की घोषणा की है। इस शिविर का आयोजन प्रयागराज के सेक्टर 13 में किया जाएगा, जहां 85 से 100 तंबुओं की व्यवस्था की जा रही है।

गरीबनाथ मंदिर के महंत अभिषेक पाठक ने बताया कि इस पहल का नेतृत्व सेवईत परिवार के संत अमरनाथ उर्फ पिंकू बाबा कर रहे हैं। शिविर निर्माण का कार्य तेज़ी से जारी है और अब तक 25 से अधिक तंबू लगाए जा चुके हैं। शिविर में बिहार के संतों और आम श्रद्धालुओं को ठहरने की सभी सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

शिविर में ठहरने वालों को भोजन, कंबल, स्नान और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। श्रद्धालु यहां न केवल आराम कर सकते हैं बल्कि अन्य श्रद्धालुओं की सेवा का हिस्सा भी बन सकते हैं। शिविर में प्रवेश के लिए पहचान पत्र अनिवार्य होगा।

गरीबनाथ मंदिर की यह पहल श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जहां वे नि:शुल्क रहकर कुंभ मेले का आध्यात्मिक अनुभव ले सकेंगे। श्रद्धालुओं को आग्रह किया गया है कि वे शिविर का लाभ उठाएं और सेवा कार्य में भी भाग लें।

यह शिविर बिहार और देश के अन्य हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कुंभ मेला में विशेष रूप से उपयोगी साबित होगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD