महाकुंभ 2025 को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे (पूमरे) ने मुजफ्फरपुर समेत आसपास के क्षेत्रों से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि इन ट्रेनों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। ये ट्रेनें रक्सौल, जयनगर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा से झूंसी और टुंडला के लिए संचालित होंगी।

विशेष ट्रेनों का विवरण:
1. रक्सौल-टुंडला कुंभ मेला स्पेशल (05205/05206):
• यात्रा प्रारंभ: 18 फरवरी को रक्सौल से रात 10 बजे, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज होते हुए अगले दिन सुबह 5:15 बजे टुंडला पहुंचेगी।

• वापसी: 20 फरवरी को टुंडला से सुबह 11:20 बजे चलकर प्रयागराज और मुजफ्फरपुर होते हुए रक्सौल पहुंचेगी।
2. मुजफ्फरपुर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल (05267/05268):
• यात्रा प्रारंभ: 08, 15 जनवरी और 05, 19 फरवरी को मुजफ्फरपुर से शाम 5:15 बजे, झूंसी के लिए प्रस्थान।
• वापसी: 9, 16 जनवरी और 6, 20 फरवरी को झूंसी से दोपहर 12 बजे प्रस्थान।
3. जयनगर-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल (05285/05286):
• यात्रा प्रारंभ: 10, 24, 31 जनवरी और 28 फरवरी को रात 11:50 बजे जयनगर से, दरभंगा और मुजफ्फरपुर होते हुए झूंसी पहुंचेगी।
• वापसी: 11, 25 जनवरी, 01 फरवरी और 01 मार्च को शाम 5:45 बजे झूंसी से प्रस्थान।
4. दरभंगा-झूंसी कुंभ मेला स्पेशल (05295/05296):
• यात्रा प्रारंभ: 25 जनवरी, 15, 22 फरवरी और 01 मार्च को रात 9 बजे दरभंगा से, मुजफ्फरपुर होते हुए झूंसी के लिए प्रस्थान।
• वापसी: 26 जनवरी, 16, 23 फरवरी और 02 मार्च को झूंसी से दोपहर 12:10 बजे प्रस्थान।

इन सभी ट्रेनों में शयनयान श्रेणी के 7 और साधारण श्रेणी के 7 कोच शामिल होंगे। महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे का यह कदम सराहनीय माना जा रहा है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD