पटना एयरपोर्ट से उड़ानों का विस्तार करते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पहली बार अपनी सेवाएं शुरू करने का ऐलान किया है। 15 जनवरी से एयर इंडिया एक्सप्रेस हैदराबाद और बेंगलुरु के लिए दो-दो और भुवनेश्वर के लिए एक सीधी फ्लाइट संचालित करेगी। इसी क्रम में स्पाइसजेट ने भी गुवाहाटी के लिए अपनी नई सीधी उड़ान शुरू कर दी है।

39 जोड़ी विमानों का शेड्यूल जारी

पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने 31 जनवरी तक के लिए कुल 39 जोड़ी विमानों का शेड्यूल जारी किया है, जिसमें पहले से चल रही 33 जोड़ी उड़ानों के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नई उड़ानों के साथ अब पटना से गुवाहाटी और भुवनेश्वर के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी, जो पहले सूची में शामिल नहीं थी।

एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट

15 जनवरी को पटना एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहली फ्लाइट बेंगलुरु से आएगी। इसका आगमन समय सुबह 9 बजे और प्रस्थान समय 9:35 बजे निर्धारित है। वर्तमान में पटना एयरपोर्ट पर पहली फ्लाइट एयर इंडिया की दिल्ली से आती है, जो सुबह 10 बजे लैंड करती है।

पटना से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ानें
• दिल्ली के लिए: 13 फ्लाइट
• बेंगलुरु के लिए: 6 फ्लाइट
• हैदराबाद के लिए: 5 फ्लाइट
• मुंबई के लिए: 3 फ्लाइट
• अहमदाबाद और कोलकाता के लिए: 2-2 फ्लाइट
• अन्य शहरों के लिए (रांची, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर, चेन्नई): 1-1 फ्लाइट

पटना एयरपोर्ट पर नई उड़ानों की शुरुआत से यात्रियों को कई नई सुविधाएं मिलेंगी और यात्रा का अनुभव और भी बेहतर होगा।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD