आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने झुग्गीवासियों के अधिकारों को लेकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए दो बड़ी चुनौतियां दी हैं। केजरीवाल ने कहा कि यदि बीजेपी झुग्गीवासियों की समस्याओं का समाधान कर देती है, तो वे चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने मांग की कि जिन झुग्गियों को तोड़ा गया है, वहां के निवासियों को उसी स्थान पर नए मकान दिए जाएं और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं।
उन्होंने दावा किया कि 27 दिसंबर को उपराज्यपाल ने शकूर बस्ती रेलवे कॉलोनी के पास झुग्गियों की जमीन का लैंड यूज बदल दिया है। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने केवल 4700 मकान बनवाए हैं, जबकि दिल्ली में लगभग चार लाख झुग्गियां मौजूद हैं।
अरविंद केजरीवाल ने यह भी कहा कि चुनाव खत्म होते ही बीजेपी सभी झुग्गियों को तोड़ने की तैयारी कर रही है। उन्होंने झुग्गीवासियों को चेताया कि रेलवे ने इस जमीन के लिए टेंडर भी जारी कर दिए हैं, और 30 सितंबर, 2024 को इसका उपयोग बदलने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
उन्होंने बीजेपी पर झुग्गीवासियों के साथ धोखा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें यह समझना चाहिए कि उनकी बस्तियां जल्द ही उजाड़ दी जाएंगी। केजरीवाल ने जनता से अपील की है कि वे इस मुद्दे पर सतर्क रहें और अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं।