प्रयागराज – महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है, और देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं। 13 जनवरी से शुरू हुए इस महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक चलेगा। हर ओर महाकुंभ की चर्चा है, और सोशल मीडिया पर इससे जुड़े फोटो और वीडियो छाए हुए हैं। इस बीच, एक विदेशी महिला श्रद्धालु की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

वायरल हो रही इस फोटो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी महिला ने ठंड से बचने के लिए शॉल ओढ़ रखा है, लेकिन खास बात यह है कि उस शॉल में भगवान गणेश की छोटी प्रतिमा दिखाई दे रही है। महिला की इस भावना और सनातन संस्कृति के प्रति उसके जुड़ाव ने लोगों का दिल जीत लिया है।

सोशल मीडिया पर चर्चा में फोटो
यह तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट sarcasticschool_ से पोस्ट की गई है, जिसमें फोटो पर लिखा है, “महाकुंभ 2025 में भगवान गणेश की प्रतिमा के साथ विदेशी महिला।” पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, “बप्पा सभी के लाडले हैं।”

खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को हजारों लोगों ने देख लिया है और इस पर अनेक प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “यह सनातन की खूबसूरती है।” दूसरे ने लिखा, “जय गणेश।” वहीं, किसी ने लिखा, “गजब।”

महाकुंभ के इस आयोजन ने एक बार फिर सनातन संस्कृति और इसकी गहराई को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया है। प्रयागराज में जारी महाकुंभ श्रद्धा और समर्पण का अद्भुत संगम बना हुआ है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD