लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से परीक्षा को दोबारा आयोजित करने की मांग की है।
चिराग ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की सरकार, जिसकी अगुवाई मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं, यह सुनिश्चित करे कि किसी भी परीक्षार्थी के साथ अन्याय न हो। चिराग की पार्टी लोजपा-रामविलास भी एनडीए का हिस्सा है।
इसके अलावा, उन्होंने प्रशांत किशोर के द्वारा उठाए गए मुद्दों पर सहमति जताई, हालांकि उनके तरीके और बयानों से असहमति व्यक्त की। चिराग ने राज्य सरकार से अपील की है कि परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए निष्पक्षता सुनिश्चित की जाए।