आज, दिनांक 17 जनवरी 2025, को मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा अंतर्गत टेंगरारी पंचायत में आयोजित टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। इस मुकाबले में महदेइयां टीम और टेंगरारी टीम आमने-सामने थीं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टेंगरारी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 163 रन बनाए। जवाब में महदेइयां टीम केवल 112 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिससे टेंगरारी टीम ने फाइनल मैच जीत लिया।
मैच के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। रनर-अप महदेइयां टीम को जेडीयू प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुशवाहा ने ₹10,000 का नकद पुरस्कार प्रदान किया। वहीं, विजेता टेंगरारी टीम को जन सुराज संस्थापक सदस्य संजीव चौधरी ने ₹20,001 का नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस टूर्नामेंट के आयोजन ने क्षेत्र में खेलकूद और युवाओं में उत्साह को बढ़ावा दिया। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया।