मरीन ड्राइव रोड के दोनों हिस्सों को जूरन छपरा की पांच प्रमुख सड़कों से जोड़ने की योजना पर तकनीकी जांच शुरू हो गई है। नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने नगर निगम के जेई को पांच दिनों के भीतर स्थल का भौतिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।
योजना के तहत जूरन छपरा के रोड नंबर 1, 2, 3, 4 और 5 को संगम घाट (ब्रह्मपुरा) और करबला से जोड़ा जाएगा। जूरन छपरा क्षेत्र घनी आबादी वाला है, जहां कई प्रमुख डॉक्टरों के क्लिनिक और निजी अस्पताल स्थित हैं। हालांकि, रोड नंबर चार के पास सड़क संकरी होने और अतिक्रमण की समस्या को ध्यान में रखते हुए विशेष रूप से समाधान खोजा जाएगा।
पिछले वर्ष 11 जनवरी को नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने जूरन छपरा क्षेत्र के लिए एलिवेटेड रोड निर्माण की घोषणा की थी। इसके बाद, 28 सितंबर को नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस योजना पर सहमति दी गई थी।
एलिवेटेड रोड बनने से जाम की समस्या कम होगी और आवागमन सुगम हो सकेगा। इस परियोजना से जूरन छपरा के अलावा कंपनीबाग, स्टेशन, मेहदी हसन चौक और लक्ष्मी चौक जैसे क्षेत्रों तक पहुंचने में भी आसानी होगी। वर्तमान में सड़क जाम के कारण बैरिया गोलंबर इंट्री प्वाइंट से आने वाली एंबुलेंस को जूरन छपरा पहुंचने में कठिनाई होती है।
शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सड़क, ओवरब्रिज और पोखर सौंदर्यीकरण जैसी परियोजनाओं पर काम हो रहा है। नगर आयुक्त के नेतृत्व में नगर निगम की टीम इन योजनाओं को साकार करने में सक्रिय है, जबकि पार्षदों का सहयोग भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। — निर्मला साहू, मेयर