अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में चाकू से हमला करने के आरोपी को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। संदिग्ध की पहचान 31 वर्षीय आकाश कैलाश कन्नौजिया के रूप में हुई है। वह मुंबई से कोलकाता के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सफर कर रहा था।

आरपीएफ अधिकारियों के अनुसार, दोपहर करीब 12:30 बजे दुर्ग की चौकी को मुंबई पुलिस से सूचना मिली कि सैफ अली खान पर हमले का संदिग्ध ट्रेन में यात्रा कर रहा है। पुलिस ने संदिग्ध की तस्वीरें भी साझा कीं, जिसके आधार पर उसे हिरासत में लिया गया।

डॉक्टरों ने बताया कि सैफ अली खान की स्थिति अब स्थिर है और उन्हें आईसीयू से बाहर ले जाया गया है। अभिनेता की सेहत में सुधार हो रहा है, और वह चल-फिर रहे हैं।

यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, और पुलिस द्वारा इस पर जांच जारी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD