प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई। यह आग सेक्टर-19 में स्थित अखिल भारतीय धर्म संघ गीता प्रेस गोरखपुर के शिविर में शुरू हुई और देखते ही देखते आसपास के टेंटों तक फैल गई। आग से कई टेंट और उनमें रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया।
आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार, एक सिलेंडर में आग लगने के बाद यह तेजी से फैल गई। आग के विकराल रूप लेने के कारण अलग-अलग टेंट में रखे सिलेंडरों में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए। बताया जा रहा है कि लगभग आठ से नौ सिलेंडरों में ब्लास्ट हुआ।
हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। घटना के बाद मेला क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, लेकिन राहत की बात यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।