अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शपथ लेते ही देश के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद संभाल लिया है। शपथ के तुरंत बाद उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और कई कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए। इन फैसलों में एक बड़ा कदम था, जिसमें ट्रंप ने अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से बाहर करने का आदेश दिया।

“यह बहुत बड़ी बात है,” ट्रंप का बयान

राष्ट्रपति ट्रंप ने इस कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर करते हुए कहा, “यह बहुत बड़ी बात है,” और कहा कि अमेरिका को WHO से बाहर करने का यह कदम जरूरी था। WHO में अमेरिका का योगदान वित्तीय रूप से बहुत महत्वपूर्ण रहा है, क्योंकि अमेरिका ने WHO को साल 2024-25 के बजट में 662 मिलियन डॉलर की फंडिंग दी थी।

चीन से तुलना करते हुए ट्रंप का बयान

ट्रंप ने कहा, “जब मैं राष्ट्रपति था, हमने WHO को 500 मिलियन डॉलर का भुगतान किया, जबकि चीन, जिसकी जनसंख्या 1.4 अरब है, सिर्फ 39 मिलियन डॉलर का योगदान कर रहा था। यह मुझे अनुचित लगा और इसलिए हमने इसे समाप्त कर दिया।”

अमेरिका के WHO से बाहर होने के बाद, संगठन की फंडिंग में कमी आ सकती है, जिससे वैश्विक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव का आकलन किया जा सकता है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD