बिहार की राजधानी पटना से सटे मोकामा क्षेत्र में एक बार फिर से गैंगवार का खतरा मंडराने लगा है। यह स्थिति उस समय उत्पन्न हुई जब मोकामा के बाहुबली और पूर्व विधायक अनंत सिंह पर हमला हुआ। घटना के दौरान अनंत सिंह एक विवाद को सुलझाने मोकामा पहुंचे थे।

इस हमले में सोनू और मोनू नाम के व्यक्तियों का नाम सामने आया है। उनके पिता का दावा है कि अनंत सिंह पर एफआईआर दर्ज कराई गई है और उन्होंने खुद फायरिंग की है। हालांकि, अनंत सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए खुलकर अपनी बात रखी।

अनंत सिंह ने कहा, “दो लोगों ने मुझ पर फायरिंग की, जिसमें मेरे एक समर्थक की गर्दन पर गोली लगी। सोनू और मोनू किडनैपर और चोर हैं। वे खेतों को लूटते हैं और उनके पिता डकैत हैं। ये लोग पिस्टल लेकर खुलेआम घूमते हैं। मैंने पहले ही पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया। पुलिस ने पैसे लेकर मामले को नजरअंदाज कर दिया।”

उन्होंने आगे कहा, “सोनू और मोनू पुलिस के मुखिया जैसे बर्ताव करते हैं। मुझे किसी केस की परवाह नहीं है। सरकार तय करे कि मुझे जेल जाना चाहिए या नहीं। मैं जनता के साथ खड़ा हूं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहता हूं। मुझे किसी सुरक्षा की जरूरत नहीं है।”

अनंत सिंह के इस बयान के बाद इलाके में तनाव का माहौल है और गैंगवार की आशंका ने स्थानीय प्रशासन को अलर्ट कर दिया है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD